ये सिर्फ अल्लाह के इख़्तियार में है कि वह जिसको चाहता है हिदायत देता है और जिसको चाहता है इज़्ज़त देता है और जिससे चाहता है अपना काम लेता है। हमारे देश भारत में कुछ तासुबी, कट्टरपंथी लोग इस्लाम मज़हब पर तरह-तरह से हमला करते हैं.।
लोगों ने अपना मकसद बना लिया है इस्लाम की आलोचना करने को और मन गढ़हत तरीके से मुसलमानों को निशाना करने को। कुछ तासुबी, कट्टरपंथी लोग कहते हुए थकते नहीं हैं कि इस्लाम धर्म का विस्तार तलवार के ज़ोर पर हुआ है ये वह लोग हैं जो ‘इस्लामफोबिाया’ से पीड़ित हैं। जिस किसी भी वियक्ति को इस्लाम का गर ज़रा भी जानकारी है तो वह जनता है कि इस्लाम सच्चा धर्म है और धरती पर एक मात्र धर्म है जो केवल मोहब्बत, आपसी बराबरी, इंसानियत जैसे कारणों से फैला है।