काशीपुर | UPUKLive
कुण्डा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम भवानीपुर में नहर किनारे मिले शव की शिनाख्त प्रभु विहार कालोनी निवासी 20 वर्षीय सचिन कश्यप के रूप में हुई है। परिजनों ने मृतक के तीन दोस्तों के खिलाफ थाना पुलिस को तहरीर सौंपी है। वहीं घटना से गुस्साये परिजन व कालोनीवासियों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्रतारी की मांग करते हुए काशीपुर कोतवाली गेट पर मृतक का शव रखकर रास्ता जाम कर दिया है।
रविवार देर रात किसी ने कुण्डा थाना एसओ नासिर हुसैन को ग्राम भवानीपुर में नहर किनारे झाड़ियों में अज्ञात युवक का शव पड़ा होने की सूचना देते हुए बताया कि समीप ही एक बाइक भी खड़ी है। एसओ नासिर हुसैन ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच शव को झाड़ियों से बाहर निकलवा कर शिनाख्त का प्रयास किया। मृतक के शरीर पर नेकर के अलावा कोई कपड़ा नहीं था।
तमाम मशक्कत के बाद कुछ लोगों द्वारा मृतक की शिनाख्त सचिन कश्यप पुत्रा रामस्वरूप निवासी प्रभु विहार कालोनी, पाॅलिटेक्निक के सामने, मानपुर रोड काशीपुर के रूप में की गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।
आज सुबह मृतक के भाई राहुल उर्फ बाबू ने कुण्डा थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रविवार दोपहर सचिन के तीन दोस्त प्रभु विहार कालोनी निवासी पीयूष अवतार व पंकज शर्मा तथा प्रभात कालोनी निवासी आकाश उसे घर से बुलाकर ले गये थे, जो कि अब फरार हैं तथा मोबाइल भी स्विचआॅफ हैं। इध्र पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजनों व कालोनीविासियों ने कोतवाली गेट के बाहर शव रखकर रास्ता जाम कर दिया। समाचार लिखे जाने तक गुस्साये लोग आरोपियों की शीघ्र गिरफ्रतारी की मांग कर रहे थे।