काशीपुर | UPUKLive
उत्तराखण्ड देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल से जुड़े तमाम व्यापारियों ने आज बिजली दफ्तर का घेराव कर अधिशासी अभियंता को सम्बोधित एक ज्ञापन एसडीओ को सौंपा। व्यापार मण्डल अध्यक्ष आशीष अरोरा बाॅबी के नेतृत्व में पूर्वान्ह करीब ग्यारह बजे बाजपुर रोड पर आवास विकास मोड़ के सामने स्थित बिजली दफ्तर पहंुचे।
व्यापारियों ने तालाबंदी करते हुए एसडीओ को ज्ञापन देकर बताया कि पिछले कुछ दिनों से शहरवासी भयंकर बिजली कटौती से जूझ रहे हैं। व्यापारियों का कारोबार चैपट हो रहा है तो आमजन, खासकर गृहणियां बुरी तरह परेशान हैं। स्कूली बच्चों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञापन में चेतावनी दी गई कि बिजली व्यवस्था शीघ्र सुचारू न होने की दशा में व्यापार मण्डल आंदोलन की रणनीति अपनाते हुए सड़कों पर उतरेगा। इस दौरान सुनील टण्डन, राकेश नरूला, गुरविंदर सिंह चण्डोक, योगेश चतुर्वेदी, विपिन कुमार, योगेश विश्नोई आदि व्यापारी मुख्यतः उपस्थित थे।