हावेरी। कर्नाटक के हावेरी जिले में एक बेटे ने अपनी मां की याद में उनका मंदिर बनवा दिया। अपने मां के मंदिर में बेटा रोज उनकी पूजा करता है। हन्नपा नाम के एक व्यक्ति जो अपनी मां से बेहद प्यार करते थे, जब उनकी मां की मृत्यु हो गई तो वे उनकी याद में रोते रहते थे। अचानक एक दिन उनको अपनी मां के लिए उनका मंदिर बनाने का ख्याल आया। जिसके बाद उन्होंने घर के पास अपनी मां की याद में उनका मंदिर बनवा दिया।
गांव के लोगो का कहना है कि आज के युग में एसा बेटा सबको नहीं मिलता। उनकी मां बहुत ही भाग्यशाली रही होंगी तभी हनप्पा जैसा बेटा उनको मिला।
गांववालों का कहना है कि हर बेटे को हनप्पा को अपना आदर्श बनाना चाहिए। जिस तरह से वो अपनी मां को चाहता है, बच्चों को अपने माता-पिता को प्रेम करना चाहिए।