गोरखपुर। खोराबार थानाक्षेत्र की एक विधवा महिला शाम को यूनिवर्सिटी से घर लौट रही थी, तभी उसे रास्ते में रोककर गांव के दबंग युवक ने सरेराह महिला के मांग में सिंदूर भर दिया। महिला द्वारा विरोध करने पर उसे पिटाई कर फरार हो गया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है।
जानकारी के मुताबिक, खोराबार क्षेत्र की रहने वाली महिला के पति गोरखपुर विश्वविद्यालय में कर्मचारी थे। शादी के कुछ दिन बाद ही उनकी मौत हो गई। आश्रित कोटे से महिला गोरखपुर विश्वविद्यालय में नौकरी करती हैं और मायके में रहकर ड्यूटी पर आती-जाती हैं। ईनाडु की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार की शाम महिला अपने स्कूटी से ड्यूटी करने के बाद घर जा रही थी कि तभी गांव के ही पास एक दबंग युवक ने उसे रोक लिया। युवक ने जरूरी काम से बाहर जाने की बात कह अपने घर सब्जी पहुंचाने को कहा। महिला सब्जी से भरा झोला जैसे ही उठाने के लिए युवक की तरफ झुकी, उसने महिला की मांग में सिंदूर भरने के साथ ही आज से पत्नी होने की बात कहने लगा। महिला के विरोध करने पर युवक गाली-गलौच पर उतर आया। जब महिला ने शोर मचाया तो आसपास के लोगों को इकठ्ठा होता देख युवक मौके से फरार हो गया।
महिला के पिता ने देर शाम खोराबार थाने जाकर युवक के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ 354, 504 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
#सांकेतिक तस्वीर