शिमला।हिमाचल प्रदेश के मंडी में एक भीषण हादसा हो गया। एक यात्री बस शनिवार देर रात गॉर्ज के बीच से गुजर रही थी,रास्ता संकरा होने की वजह से वह खाई में गिर गई। जिसके कारण बस में सवार 12 लोगों की मौत हो गई और 40 यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
यात्री बस केन्नूर से धर्मशाला जा रही थी। बस जोगिंदरनगर के पास के गॉर्ज से गुजर रही थी, जब ये हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा सड़क की खस्ता हालत की वजह से हुआ, क्योंकि रोड में बड़े-बड़े खड्ड थे।
पुलिस ने बताया कि हादसे में घायल सभी यात्रियों को राजेंद्र प्रसाद मेजिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। इनमें से कुछ ही हालत बेहद गंभीर है बनी हुई है।
बस हादसे में घायल लोगों को देखने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल चाल जाना। वहीं परिवहन मंत्री ने कहा कि बस एक्सीडेंट की इक्वाएरी करवाई जाएगी। इसके साथ ही मृतकों के परिजनों और घायलों को 5-5 लाख का मुजावजा देने की घोषणा की गई ।
#प्रतीकात्मक तस्वीर
#प्रतीकात्मक तस्वीर