Quantcast
Channel: Hindi News Live, Breaking News In Hindi, हिंदी न्यूज़- UPUKLive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 68053

SOG के सिपाही की गोली से ‘फ़रीद’ की मौत, शहर का माहौल बिगड़ने से बचा

$
0
0
बागपत के यमुना रोड पर बुधवार की रात एसओजी के सिपाही की गोली लगने से हुई युवक फरीद की मौत के बाद खुराफातियों ने शहर का माहौल बिगाड़ने के हर संभव प्रयास किया, लेकिन एक मंच पर आए सभी पार्टी के नेताओं ने उनके मनसूबों पर पानी फेर दिया। नेताओं के प्रयास से ही शहर का माहौल बिगड़ने से बचा है।

 मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फरीद की हत्या के बाद बुधवार की रात में पुलिस और शहर के लोग आमने-सामने आ गए थे। इसका पता चलते ही देर रात बसपा नेता अहमद हमीद और पालिका चेयरमैन राजुद्दीन मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने मृतक के परिजनों समेत अन्य लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। वे पूरी रात लोगों के बीच मौके पर डटे रहे।
दिन निकलते ही बसपा विधायक लोकेश दीक्षित, सिवाल खास के विधायक हाजी गुलाम मोहम्मद के अलावा राज्य मद्य निषेध परिषद के चेयरमैन डॉ. कुलदीप उज्ज्वल, गन्ना एवं बीज विकास निगम के पश्चिमी यूपी के चेयरमैन हाजी तराबुद्दीन भी लोगों के बीच पहुंचे। उन्होंने पीड़ित लोगों को समझाया बुझाया। इस दौरान कई लोगों ने भड़काव बातें कीं, लेकिन नेताओं ने बेहद ही सूझबूझ का परिचय देकर उन्हें शांत कर दिया।

राज्य मद्य निषेध परिषद के चेयरमैन डॉ. कुलदीप उज्ज्वल ने आम व्यक्ति की तरह पहुंचकर भड़क रहे लोगों को समझाया। मृतक की मां से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। पता चलते ही राज्य पशुधन विभाग के सलाहकार चौधरी साहब सिंह और सपा के जिलाध्यक्ष डॉ. एसपी यादव, कब्रिस्तान में ही फरीद के शव के सुपुर्द-ए-खाक के समय पहुंच गए थे। उन्होंने मृतक के परिवार को सांत्वना दी और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 68053

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>