लखनऊ। मीका सिंह और उर्वशी रौतेला अब खुलकर पब्लिक के सामने आ रहे हैं। मंगलवार को यूपी के लखनऊ में चल रहे इंडियन ग्रामीण क्रिकेट लीग के आखिरी दिन दोनों साथ में बतौर चीफ गेस्ट पहुंचे। बता दें, अभी हाल ही में खबर थी कि मीका, उर्वशी रौतेला से शादी करने जा रहे हैं।
एक्टर कमाल आर खान (केआरके) ने अपने ट्वीट में इसका जिक्र किया था। उन्होंने लिखा था, "हमारे सूत्र बताते हैं कि उर्वशी रौतेला आजकल मीका सिंह के घर ज्यादा वक्त बिता रही हैं और वे जल्दी ही शादी करने जा रहे हैं।"यही नहीं, केआरके ने मीका और उर्वशी की एक फोटो भी शेयर की थी।
इस साल वेलेन्टाइन डे पर मीका और उर्वशी साथ-साथ थे। खुद मीका ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी थी। 14 फरवरी को उन्होंने उर्वशी के साथ वाली एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था, "'सनम रे'की सक्सेस के बाद मैं मिस यूनिवर्स और अपनी स्वीटहार्ट को वेलेन्टाइन डे के लिए ले जा रहा हूं।"
उर्वशी रौतेला ने पिछले साल मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया। इसके बाद वे मिस यूनिवर्स पैजेंट में भारत को रिप्रेजेंट करने पहुंचीं, लेकिन फाइनलिस्ट में भी जगह नहीं बना पाईं। बता दें कि 2013 में उन्होंने डायरेक्टर अनिल शर्मा की सनी देओल स्टारर फिल्म 'सिंह साहब दी ग्रेट'से बॉलीवुड में एंट्री ली थी। इसी साल उनकी फिल्म 'सनम रे'बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही।