कोच्चि। फोर्ट कोच्चि के इस जोड़े की प्रेम कहानी गवाह है कि प्रेम कहानियां खूबसूरत ही होती हैं। यह कहानी बचपन से लकवा के शिकार डिक्सन डी जेवियर और मीनू मोल की है। डिक्सन और मीनू के बीच प्यार था, लेकिन यह कहानी इतनी सहज नहीं।
मलयालमसमयम.कॉम की रिपोर्ट के अनुसार डिक्सन फोर्ट कोच्चि के रक्षा स्पेशल स्कूल में म्यूजिक टीचर हैं, जबकि मीनू चेरथाला केवीएम स्पेशल स्कूल में स्पेशल एजुकेटर। एक बार मीनू जब प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए लिए डिक्सन के स्कूल पहुंचीं, तब दोनों की मुलाकात हुई।
दोनों जल्द ही एक दूसरे के करीब आ गए और प्यार में पड़ गए। लेकिन मीनू के परिवार उन दोनों के संबंधों के खिलाफ थे। उन्होंने मीनू को किसी दूसरे से शादी करने के लिए मनाने की कोशिश की। लेकिन मीनू तो बस डिक्सन से ही शादी करना चाहती थीं।
इसके बाद मीनू के अभिभावक उसके खिलाफ कोर्ट और पुलिस के पास भी गए। लेकिन पुलिस जब डिक्सन से मिली तो वे भी चकित रह गए। मीनू और डिक्सन का प्यार देख पुलिस भी उनके पक्ष में खड़ी हो गई। चार सालों तक संबंध में रहने के बाद आखिरकार दोनों ने 20 अप्रैल को शादी कर ली।