Quantcast
Channel: Hindi News Live, Breaking News In Hindi, हिंदी न्यूज़- UPUKLive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 68053

राम मंदिर नहीं, मोदी का मंदिर बनवाना चाहती है बीजेपी: शिवसेना

$
0
0
मुंबई।  श‍िवसेना ने अपने न्यूज़पेपर सामना में कहा गया है कि बीजेपी के सीनियर नेता मोदी के सत्ता में आने के बाद से ही प्रधानमंत्री मोदी ईश्वर के अवतार बता रहे  हैं, लेकिन यह अपनी-अपनी श्रद्धा का विषय है क्यूंकि तमिलनाडु में भी जयललिता को उनके समर्थक उन्हें देवी की मानते है। 
सत्ता  में सर्वोच्च पद पर रहने वाले आदमी के बारे में इस तरह की तारीफे तो होती रहती है। जब बीजेपी ने मोदी को ईश्वर बताया ही है तो उसका उत्सव, मंदिर वगैरह तो बनेगा ही। सिआसत की रिपोर्ट के अनुसार शिवसेना का कहना है कि बीजेपी नेता वेंकैया नायडू ने जानकारी दी है कि केंद्र सरकार की योजनाओं और सफलताओं का प्रचार होना चाहिए इसलिए किस भी थ‍िएटर में फिल्म शुरू होने से पहले मोदी सरकार की सफलता की तस्वीर पर्दे पर दिखाना अनिवार्य  किया गया है। 

शिवसेना ने इस पर तंज कस्ते हुए कहा कि अब प्रधानमंत्री को ईश्वर का रूप देंगे तो ऐसा तो होना ही था।  इसलिए अयोध्या में राम मंदिर भले ही न बनाया जाए, लेकिन ऐसा माहौल रहा तो मोदी का मंदिर जरूर बना दिया जाएगा।  सामना में लिखा गया है कि प्रधानमंत्री यानी ईश्वर को झांकी में बैठाकर उसका उत्सव मनाना भक्तों के लिए आसान होता है, लेकिन उत्सव में भगदड़ मचने तथा आग लगने से आम जनता झुलसती है।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 68053

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>