नोएडा।नोएडा में इन दिनों एक लड़की खूब चर्चा है। यह युवती लड़कों के अकेलेपन का फायदा उठाकर उन्हें एक खास जगह लेकर जाती है। ये कोई फिल्म की कहानी नहीं बल्कि सच है। ये लड़की रेस्टोरेंट या जैसी जगहों पर अकेले बैठे अकेले लड़कों से पहले मिलती है और उनसे दोस्ती करती है। इसके बाद यह लड़की उनको अपनी कार में बैठाकर ऐसी जगह ले जाती है जिसके बारे में उन्होंने सोचा भी नहीं होता है। आप कुछ गलत सोचें इससे पहले ही हम बता दें कि ये लड़की उन लड़कों को नोएडा के एक ओल्ड एज होम में ले जाती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये लड़की ओल्ड एज होम तक युवाओं को पहुंचाती है इसका यह प्रयास वाकई सराहनीय है। अब आप सोच रहे होंगे कि ये ल़ड़की ऐसा क्यों करती है। दरअसल ओल्ड एज होम में भी कई बुजुर्ग अपने अकेलेपन को झेल रहे होते हैं। ऐसे में लड़की अकेले रह रहे युवाओं को वहां इसलिए लेकर आती है, जिससे वो उन बुजुर्गों के अकेलेपन को दूर कर सकें।
हर युवा को इस लड़की से सीख लेनी चाहिए कि वह उन बूढे मां-बाप के लिए सोचें जिनके बच्चों ने उन्हें ओल्ड एड होम में छोड़ जाते है। दूसरों के मां-बाप के लिए यह युवती जो कोशिश कर रही है वह समाज के लिए एक मिसाल है और सामाजिक परिवेश के लिए जरूरी भी। इससे हर युवा को सीख लेनी चाहिए कि वह उन बूढे मां-बाप के लिए सोचें जिनके बच्चों ने उन्हें ओल्ड एड होम में छोड़ दिया है। दूसरों के मां-बाप के लिए यह लड़की जो कोशिश कर रही है वह समाज के लिए एक मिसाल है और सामाजिक परिवेश के लिए जरूरी भी।