Quantcast
Channel: Hindi News Live, Breaking News In Hindi, हिंदी न्यूज़- UPUKLive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 68053

देश में बंटवारे का माहौल बना रही है बीजेपी: धर्मगुरु प्रमोद कृष्णनम

$
0
0
लखनऊ।  रायबरेली में हिन्दू-मुसलमानों के बीच भाईचारा कायम करने के लिए पैगाम-ए-इंसानियत के मंच पर एक साथ हिंदू मुस्लिम धर्मगुरूओं ने सद्भावना का संदेश दिया। इस प्रोग्राम में पहुंचे कल्कि पीठ के धर्मगुरु प्रमोद कृष्णनम ने संतों का दर्द बयां करते हुए केंद्र सरकार को खरी-खोटी सुनाई। 
सिआसत की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा कि मोदी के राज में संत समाज सबसे अधिक दुखी और खुद को ठगा महसूस कर रहा है। पैगाम ए इंसानियत प्रोग्राम में धर्मगुरु प्रमोद ने कहा कि देश में जो बंटवारे का माहौल बन रहा है उससे निपटने के लिए और हिन्दू मुसलमानों में एकता व भाईचारे के लिए मैने और मौलाना अब्दुल्ला आजमी ने मिलकर इस प्रोग्राम को करने का फैसला लिया। 

जहाँ उन्होंने मोदी सरकार को दुत्कारते हुए कहा कि मोदी सरकार अपने एजेंडों को भूल गई है वहीं उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी में काबिलियत है, उनमें बड़े नेता बनने के सभी गुण मौजूद है उनके आने से कांग्रेस मजबूत होगी और उसे बल मिलेगा।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 68053

Trending Articles