उन्नाव। हसनगंज थानाक्षेत्र के नेपालपुर गांव में एक नाबालिग लड़की (15) के साथ रेप करने का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि पड़ोस के ही रहने वाले संदीप ने अपने साथी के साथ पीड़िता को चाकू दिखाकर धमकाया। इसके बाद उसके साथ रेप किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।
आरोप है कि पीड़ित लड़की संदीप को सगे भाई से ज्यादा मानती थी। फिलहाल पीड़ता डरी सहमी है और कुछ भी बोल नहीं रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लड़की के पिता का आरोप है कि पिछले 5 दिन से पुलिस उनकी रिपोर्ट नहीं लिख रही थी। गुरुवार को मीडिया में खबर आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया। हालांकि, अभी तक आरोपी गांव में खुलेआम घूम रहे हैं।
उन्नाव के अपर पुलिस अधीक्षक हरदयाल सिंह ने बताया कि बुधवार देर रात मामले की जानकारी मिली। पीड़िता और उसके परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल पीड़िता को मेडिकल टेस्ट के भेज दिया गया है।