अज़हर उमरी | UPUKLive
आगरा। 21 अप्रैल को हज़रत मौला अली की यौमे पैदाइश के मुबारक मौके पर अंजुमन-ए-हुसैन इन्तिजामिया कमेटी के तत्वाधान में ज्योतिनगर आवास पर बच्चों के साथ मौल अली को याद करते हुए मिठाई, फल तक्सीम किए गए।
अंजुमन-ए-हुसैन इन्तिजामिया कमेटी के अध्यक्ष जमील खान ने बच्चों को मिठाई, फल बांटते हुए कहा कि हज़रत मौला अली मुश्किल कुशा हर मुसीबत को दूर फरमाते हैं। जब भी हम सब पर कोई मुश्किल आती है तो हर मुसलमान मौला अली मुश्किल कुशा को याद करता है।
आगे कहा कि हज़रत अली मौला मुश्किल कुशा ने इस्लाम बचाने की खातिर अपने लख्ते ज़िगर के टुकड़े हज़रत इमामे हसन, हुसैन को अल्लाह की राह में कुर्बान कर दिया। इसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। यह दिन मुसलमानों के लिए रहमतों भरा दिन है। इस मुबारक मौके पर गरीब बच्चों को मिठाई, फल तक्सीम कर मनाया गया है।
इस मौके पर मुनव्वर हुसैन, जाकिर कुरैशी, असलम अब्बास, अरबाज खान, अतररहमान, शाहिन खान, इब्राहिम खान, रहीस खान आदि मौजूद थे।
Web title- Fruits distribute on Hazrat Ali Birthday in Agra.