केरल। कोल्लम जिले के पुत्तिंगल मंदिर में भीषण आग लगने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 102 हो गई है, जबकि इस हादसे में तीन सौ से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। खबर है कि मंदिर प्रशासन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल लाया गया है। मृतकों का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने मृतकों के परिवारवालों के लिए 2 लाख रुपए और गंभीर रूप से घायलों के लिए 50 हजार रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है।
मंदिर में आग आतिशबाजी की वजह से लगी है। नववर्ष के मौके पर मंदिर में आतिशबाजी हो रही थी, जिसकी वजह से इतनी भयंकर आग लगी। हादसे में 83 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है। करीब 3 सौ लोग घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल लाया जा रहा है।
घटना सुबह करीब 4 बजे की है। केरल में नया साल मनाया जाने वाला है। इसके लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु वहां जुटे थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे के बाद लगातार दो ट्वीट किए। पहले ट्वीट में उन्होंने मंदिर में आग की घटना को ह्दय
विदारक घटना बताते हुए दुख प्रकट किया और म़ृतकों व घायलों के परिवार वालों के लिए संवेदना प्रकट करते हुए दुआ मांगी। इसके बाद उन्होंने दूसरे ट्वीट में स्वयं घटनास्थल पर जाकर हालात का जायजा लेने की बात कही।
जानकारी मिल रही है कि सीएम ओमान चांडी घटनास्थल का दौरा करेंंगे। चांडी ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। ओमान चांडी ने हादसे को लेकर केंद्र से बात की है। केंद्र ने हर संभव मदद का भरोसा दिया है।
वहीं स्वास्थ्य मंत्री वीएस शिवकुमार ने कहा है कि जितना संभव हो रहा है उतनी मदद पीड़ितों के लिए की जा रही है। उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल में इलाज के जरूरी इंतजाम के निर्देश गए हैं। घायलों को भर्ती कराया गया है। शिवकुमार ने बताया कि आगे की प्रक्रिया के लिए प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा की जा रही है।
पुलिस, NDRF की चार टीमें, फायर ब्रिगेड राहत-बचाव कार्य में लगी हैं। वायु सेना को ऑपरेशन में लगा दिया गया है। MI-17 हेलीकॉप्टर घटनास्थल भेजा गया है।