दरअसल वीडियो में जो दिख रहा है, उसे “हेलो इफेक्ट” कहते हैं. यह कुछ कुछ वैसा ही है जैसा इंद्रधनुष का बनना. फर्क इतना है कि इंद्रधनुष बरसात में पानी के कारण बनता है और यह इफेक्ट बर्फ के कारण. दोनों ही मामलों में पानी और बर्फ रोशनी को परावर्तित करते हैं, जिस कारण एक आभास पैदा होता है. अंग्रेजी में इसे ऑप्टिकल इल्यूजन कहा जाता है.
जिस समय रूस के आसमान में तीन सूरज दिखाई दिए, वहां का तापमान शून्य से 25 डिग्री कम था. ऐसे में हवा में बर्फ के छोटे छोटे कण मौजूद होते हैं, जो इस इफेक्ट को अंजाम देते हैं. इन्हें “फैंटम सन” या फिर “सन डॉग” भी कहा जाता है और ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है.