दादरी। बिसाहड़ा गांव में अमन-चैन और सुख-शांति के लिए साध्वी हरिसिद्ध गिरी सोमवार को हवन करेंगी। इसके लिए वह गांव में तीन दिन से जनसंर्पक कर रही हैं। वहीं, प्रशासन ने इस तरह की जानकारी होने से इनकार किया है।
गोकशी के शक में 28 सितंबर को बिसाहड़ा में इखलाक की हत्या कर दी गई थी। एनबीटी की रिपोर्ट के अनुसार साध्वी का कहना है कि इस घटना के बाद से ही गांव में शांति नहीं है। गांव में शांति के लिए अब मंदिर में हवन कराने की योजना है। बता दें कि कुछ समय पहले भी साध्वी ने गांव में हवन करने व गौ मूत्र का छिड़काव की योजना बनाई थी, जिसको प्रशासन ने विफल कर दिया था। साध्वी का कहना है कि सोमवार को गांव के बाहर स्थित मंदिर पर हवन का आयोजन किया जाएगा।
ग्रामीणों के आग्रह पर यह हवन किया जा रहा है। बिसाहडा के ग्राम प्रधान संजीव राणा ने कहा कि अगर ग्रामीणों ने हवन के लिये आग्रह किया है तो मुझे कोई एतराज नहीं है। वहीं, ग्रामीण पवन राणा ने बताया कि साध्वी होली के पहले से ही गांव में आई हुई हैं। गांव के बाहर स्थित मंदिर पर उनका निवासी है। सोमवार को होने वाले हवन के लिए गांव में जनसंपर्क कर रही हैं। एसडीएम दादरी राजेश कुमार सिंह ने किहा कि हैं। मंदिर पर वह हवन कर सकती हैं, लेकिन इस बारे में प्रशासन को कोई सूचना नहीं है।