Quantcast
Channel: Hindi News Live, Breaking News In Hindi, हिंदी न्यूज़- UPUKLive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 68053

ISIS चीफ बगदादी की पूर्व पत्नी ने दिया इंटरव्यू, बताई आपबीती

$
0
0
लेबनान
दुनिया के सबसे खूंखार आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के चीफ अबू बकर अल बगदादी की पूर्व पत्‍नी सागा अल डुलिमी ने लेबनान की जेल से रिहा होने के बाद पहला इंटरव्‍यू दिया है। सीएनएन से जुड़े एक्‍सप्रेसन टीवी को दिए गए इस इंटरव्‍यू में उन्‍होंने कई बातें बताई हैं। सारी बातें सीएनएन से साभार:

बगदादी था एक आम इंसान पर था रहस्‍यमयी: डुलिमी ने बताया कि चंद सालों पहले बगदादी खून का प्‍यासा आतंकवादी नहीं था। डुलिमी ने कहा, 'मेरी शादी एक सामान्‍य इंसान से हुई थी। वह यूनिवर्सिटी में लेक्‍चरर था। वह एक पारिवारिक आदमी था। वह बच्‍चों से काफी प्‍यार करता था। वह काफी देखभाल करने वाला इंसान था। हालांकि, उसकी पर्सनैलिटी काफी रहस्‍यमयी थी। कैसे वह एक आम इंसान से आईएसआईएस का चीफ बन गया, यह भी रहस्‍य ही है।'

खुश नहीं थी मैं: डुलिमी ने बताया कि जब वह प्रेग्‍नेंट हो गई तो बगदादी को छोड़कर भाग गईं। हालांकि, उन्‍होंने इसके पीछे की असली वजह नहीं बताई पर कहा कि वह खुश नहीं थी। उनके मुताबिक, बगदादी ने कई बार उससे वापस आने को कहा, लेकिन वह अपना मन बना चुकी थीं। डुलिमी के मुताबिक, उन्‍होंने बगदादी को अपनी बच्‍ची के बारे में भी कुछ नहीं बताया था क्‍योंकि उन्‍हें डर था कि बगदादी उसे छीनकर ले जाएगा।

नहीं हूं आतंकवादी: डुलिमी ने कहा कि उन्‍हें इस बात का हमेशा अफसोस रहेगा कि उसे हमेशा बगदादी की पूर्व पत्‍नी के तौर पर याद किया जाएगा। उन्‍होंने कहा, 'मुझे एक आतंकवादी समझा जाता है, लेकिन मैं इससे बहुत दूर हूं। मेरी क्‍या गलती है? सिर्फ यही कि मैंने 2008 में उससे (बगदादी) शादी की? अब मैं उससे तलाक ले चुकी हूं। मैं उनमें से हूं जिन्‍होंने उसे छोड़ा है ना कि दूसरा रास्‍ता अपनाया है।'

आईएस को बताया खूंखार: डुलिमी यह कहने से नहीं हिचकती कि आईएसआईएस जो कर रहा है, वह निंदनीय है। वह इस संगठन को आतंकी संगठन और बगदादी को आतंकवादी कहती हैं। जब उनसे पूछा गया कि हालिया ब्रजल्‍स हमले के बारे में वह क्‍या सोचती हैं तो उन्‍होंने कहा, 'यह हत्‍या, रक्‍तपात और क्रूरता है। बतौर एक मां, मुझे लगता है कि वे जो कर रहे हैं वह आतंकवाद है। अगर कोई मेरे बेटे को नुकसान पहुंचाता है तो वह आतंकी है। हर मां ऐसा ही सोचती है।'एनबीटी 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 68053

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>