अज़हर उमरी | UPUKLive
आगरा। आगरा एवं फतेेहपुर सीकरी में हर साल की तरह इस साल भी अजमेर शरीफ से लौटने वाले जायरीनों के लिए व्यवस्थाएं कराने के सम्बन्ध में एक बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुये जिलाधिकारी पंकज कुमार ने कहा कि जायरीनों के लिए कोठी मीना बाजार में विशेष रूप से साफ-सफाई, बिजली, पानी, स्वास्थ्य शिविर तथा शौचालयों की मूलभूत आवश्यकताएं समय से दुरूस्त कराने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये।
जायरीनों के लिए समुचित मात्रा में पाण्डाल तथा उसमें पर्याप्त संख्या में पंखों की व्यवस्था के निर्देश दिये। शौचालयों को टीन शेड से कवर कराने तथा पर्याप्त मात्रा में पानी की व्यवस्था तथा पीने और खाना पकाने के लिये पेयजल की व्यवस्था के निर्देश जलसंस्थान को दिये। जिलाधिकारी ने जायरीनों के ताजमहल देखने के लिए 12 से 20 अप्रैल तक अतिरिक्त/विशेष टिकिट काउण्टर खोलने के लिए कहा, जिससे जायरीनों को टिकिट खरीदने में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो।
आरएम रोडवेज से कहा कि बसों की संख्या पर्याप्त मात्रा में हो तथा निर्धारित किराया ही वसूला जाये। जिलापूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान की व्यवस्था करायें। उन्होंने फतेहपुर सीकरी में व्यवस्थाओं के लिये उपजिलाधिकारी किरावली, क्षेत्राधिकारी पुलिस को निर्देश दिये कि जायरीनों के लिए पार्किंग सहित कोई समस्या न आये और उनके रूकने के लिए पाण्डाल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराये।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 प्रीतिन्दर सिंह ने जायरीनो की सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिये। बैठक में नगर आयुक्त इन्द्रविक्रम सिंह, अपर जिलाधिकारी (नगर) राजेश कुमार श्रीवास्तव, एसपी ट्रेफिक राजेश कुमार, एसपी सिटी सुशील कुमार, रमनलाल गोयल समी आगाई, हाजी बिलाल कुरैशी, असलम कुरैशी, इरफान चैधरी, सेठ नईम, शरीफ उद्दीन कुरैशी, जमीरउद्दीन, मुजफ्फर हुसैन, शहजाद हुसैन, हाजी मौ. इलियास अख्तर, जाहिद हुसैन, अफजाल अकबराबादी, नवाबउद्दीन, मौ.शादाब, शराफत हुसैन, शहजाद उद्दीन करैशी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण व मुस्लिम समाज के अन्य लोग भी उपस्थित थे।