अज़हर उमरी | UPUKLive
आगरा। जूनियर हाई स्कूल नगला महाराम खंदौली.आगरा में आयोजित विद्यालय उत्सव में परीक्षाफल का वितरण किया गया, समारोह में प्रत्येक कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वालों को प्रशस्ति पत्र और पुरुस्कार देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर श्रीमती कान्ता देवी ग्राम प्रधान आगरा द्वारा नामित अनुश्रवण अधिकारी, संकुल प्रभारी वीरेन्द्र सिंघ और सुनील शर्मा प्रधानाध्यापक अब्दुल गफ्फार जामेई शिक्षक अरविन्द कुमार वर्मा .सुखदेवी भदौरिया .मीनाक्षी. रीमा सारस्वत. विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष सूरज पाल सिंघ और अभीभावक सहित कई महिला सदस्य उपस्थित रहे ।
उपस्थित जनों ने बच्चों को प्रोत्साहित किया और उज्ज्वल भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी। सभी ने शैक्षिक नवाचार के अंतर्गत विद्यालय की साज सज्जा और पाठ्य सहगामी गतिविधियों, शिक्षण अधिगम सामग्री का खुला प्रदर्शन,पुस्तकालय, खेल कूद, विभिन्न प्रतियोगिताओ के नियमित आयोजन की भी सराहना की।