इंदौर में एक बार फिर खाकी को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां जीआरपी पुलिस थाने के एक आरक्षक ने एक प्रेमी युगल के साथ न सिर्फ ब्लैमेलिंग कर रिश्वत मांगी बल्कि ऐसा नहीं करने पर लड़की के साथ गलत काम करने की धमकी भी दी। जिसके बाद युगल आधी रात को आरक्षक से बचने के लिए स्टेशन पर यहां-वहां छुपता रहा। आरक्षक की ये सारी करतूत रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वहीं इस खुलासे के बाद रेलवे एसपी ने आरक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को भोपाल का एक प्रेमी युगल भागकर इंदौर पहुंचा था, जहां वो बस स्टैंड पर बैठे हुए थे। यहां असुरक्षित महसूस हुआ तो दोनों रेलवे स्टेशन पर आ गए। यहां पर लाखन नाम के आरक्षक की उन पर नजर पड़ी तो वो पूरा माजरा समझ गया और युगल को अपने साथ जीआरपी थाने ले गया।
थाने में उसने लड़के का मोबाइल फोन छीन लिया और फिर 50 हजार रुपए की डिमांड करने लगा। जब लड़के ने इसका विरोध करते हुए पैसे देने से इंकार किया तो आरक्षक ने उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और पैसे नहीं देने पर लड़की को अकेले में ले जाकर गलत काम करने की धमकी दी।
ब्लैकमेलिंग का ये सारा खेल काफी देर तक थाने पर चलता रहा। इसी दौरान मौका देखकर प्रेमी युगल थाने से भागकर रेलवे स्टेशन पर छुप गया। आरक्षक ने दोनों को ढूंढने की कोशिश भी की लेकिन ये दोनों उसे नजर नहीं आए। रेलवे स्टेशन पर मौजूद अन्य लोगों को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने युगल को सलाह दी कि वो दोनों वापस पुलिस थाने जाकर अधिकारियों को आरक्षक की करतूत के बारे में बताएं।
इस पर युवक-युवती हिम्मत कर दोबारा पुलिस थाने पहुंचे, जहां उनके बयान दर्ज हो ही रहे थे कि इसी दौरान आरोपी आरक्षक लाखन वहां पहुंच गया। आरक्षक को देखते ही युवती ने पहचान लिया और शोर मचा दिया। मीडिया के कैमरे और आला अफसरों को देखकर आरक्षक ने वहां से भागने में ही अपनी खैरियत समझी।