नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जहां-जहां भाजपा की सरकार आ जाती है वहां दंगा शुरू हो जाता है. राहुल का यह बयान जल्द होने वाले विधानसभा चुनावों के चलते असम में चढ़ते सियासी पारे को और बढ़ा सकता है. राज्य में एक चुनावी रैली में कांग्रेस उपाध्यक्ष ने असम का विशेष दर्जा छीनने के लिए केंद्र की आलोचना की.
सत्यागृह की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा के पास कोई स्थानीय नेता नहीं है और मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के सामने खुद प्रधानमंत्री मोदी खड़े हैं. उधर, भाजपा ने इस पर पलटवार करते हुए कहा है कि राहुल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं. भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने कहा कि जनता राहुल से यह सुनना चाहती है कि असम में 15 साल के कांग्रेस के शासन में राज्य की जनता को क्या मिला और वे इसके बजाय इधर-उधर की बात कर रहे हैं.