पर्यटकों के हाथ में जो प्लास्टिक की थैलियां दिखाई दे रही हैं उसमें पहाड़ी इलाकों से ली गई हवा भरी हुई है। इसे खास तौर से पर्यावरण सुरक्षित इलाकों से इकट्ठा किया गया है। स्थानीय नागरिक बाकायदा इसे बेच रहे हैं। पर्यटक ताजी हवा की एक नहीं बल्की कई थैलियां खरीद रहे हैं।
चीन में वातावरण काफी प्रदूषित हो गया है। बीजिंग में तो मास्क लगाकर निकलना पड़ता है। ऐसे में लोग ताजी हवा पाने के लिए हर तरह की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए ये बिजनेस सफल हो रहा है।