नई दिल्ली। भाजपा लीडर सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि भाजपा अवाम को जोड़ना चाहती है. उनका कहना है भारत में रह रहे लोगो का डीएनऐ एक है .मुस्लिम का डीएनऐ और भारतीय की तरह एक ही है .
उन्होंने पूर्व में ब्रिटिश उपनिवेश पर भारतीय को बाटने का नियोजित तरीके से बाटने का इलज़ाम लगाया . उन्होंने कहाँ “हम किसी को बाटना नही चाहते है ,हम सबको जोड़ना चाहते है ” उनका ये भी कहना था मुस्लिम का डीएनऐ मेरे जैसा ही है