बलिया| यूपी में बलिया जिले के उभांव इलाके में संदिग्ध प्रेम प्रसंग को लेकर एक दलित नौजवान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि नरला गांव में कल रात होली की पूर्वसंध्या पर आयोजित एक प्रोग्राम देख रहे विशाल कुमार (20साल) नाम एक दलित युवक को रवि, घनश्याम और विपिन अपने साथ ले गये और लाठी-डंडों से बेइन्तहा पीटने के बाद उसे बेहोशी की हालत में छोड़ कर चले गये। उन्होंने बताया कि खेत जा रहे एक युवक ने खून से लथपथ हालत में पड़े विशाल को देखकर उसके परिजन को इसकी सूचना दी।
घर वालो के मुताबिक वे लोग विशाल को रात में ही बघुडी में एक सरकारी अस्पताल लेकर गये थे,लेकिन वहां डाक्टर मौजूद नहीं होने की वजह से उसे बिल्थरा रोड के सरकारी चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा ने बताया कि विशाल के चचेरे भाई संजीत की तहरीर पर रवि,घनश्याम और विपिन के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है| मुकदमे में वारदात का कारण जमीन सम्बन्धी पुराने झगड़े की रंजिश बताया गया है लेकिन प्रथम दृष्ट्या यह मामला प्रेम प्रसंग का लगता है।