अज़हर उमरी | UPUKLive
गाजियाबाद।थाना साहिबाबाद पुलिस ने 21मार्च की रात्रि समय 9.30 बजे अम्बेडकर छात्रावास के पास तुलसी निकेतन से अभियुक्त 1. इरशाद पुत्र आशिफ निवासी सुन्दरनगरी थाना नन्दनगरी दिल्ली 2. मौ0 हासिम पुत्र मौ0 इलियास निवासी सुन्दरनगरी थाना नन्दनगरी दिल्ली 3. राशिद पुत्र अली हसन निवासी सुन्दरनगरी थाना नन्द नगरी दिल्ली 4. मोहित पुत्र मोहन प्यारे निवासी सुन्दर नगरी थाना नन्दनगरी दिल्ली 5. नदिम पुत्र फैजुददीन निवासी सुन्दरनगरी थाना नन्द नगरी दिल्ली को सार्वजनिक स्थान पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते समय गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से ताश क पत्ते व 7250 रूपये नकद बरामद हुए है।
गाजियाबाद की अन्य ख़बरें
156 पेटी अवैध शराब बरामद, 01 अभियुक्त गिरफ्तार:-थाना सिहानीगेट पुलिस व आबकारी टीम ने सयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए दिनांक 21.03.16 की रात्रि समय 11.45 बजे भटटा नं0 05 से अभियुक्त सन्नी पुत्र राजू निवासी म0नं0 377 बलबीर बिहार किरारी सुलेमान नगर उत्तर पश्चिमी दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से एक आयशर कैन्टर नं0 डीएल1एलपी-5433 मे 156 पेटी अग्रेजी शराब अरूणाचल मार्का बरामद हुई है।
अवैध शराब बरामद, 01 अभियुक्त गिरफ्तार:-थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस ने दिनांक 21.03.16 को समय 16.35 बजे मौ0 चमन बिहार से अभियुक्त तारा सिंह पुत्र प्रभुदयाल निवासी मौहल्ला काका बिहार थाना ट्रोनिका सिटी जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से 105 पव्वै देशी शराब हरियाणा मार्का बरामद हुए है।
03 पेटी अवैध शराब बरामद, 01 अभियुक्त गिरफ्तार:-थाना लिंकरोड पुलिस ने दिनांक 22.03.16 को समय प्रातः 10.00 बजे यूपी बार्डर कौशाम्बी बस डिपो के पास से अभियुक्त आदित्य पुत्र बब्बन निवासी आजाद मौहल्ला थाना झुमरी तलैया जनपद कोडरमा झारखण्ड को गिरफ्तार किया गया हैं। जिसके कब्जे से 03 पेटी अवैध शराब हरियाणा मार्का बरामद हुई है।