मुरादाबाद | UPUKLive
ठाकुरद्वारा में तेंदुआ दिखने पर ग्रामीण खेत की ओर भागे। जिस पर तेंदुआ भाग गया, जबकि उसके दो शाक मिले हैं। वन विभाग की टीम ने शावकों को कब्जे में ले लिया है।
ठाकुरद्वारा की सुरजननगर चौकी क्षेत्र के गांव दूल्हापुर अमानताबाद में किसानों ने तेंदुआ देख शोर मचा दिया। जिसपर ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर जंगल में पहुंच गए।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भीड़ आती देख तेंदुआ भाग गया। जबकि खेत में तेंदुए के दो शावक मिले हैं। इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। इसके बाद वन विभाग की टीम भी पहुंच गयी और शावकों को कब्जे में ले लिया।