बाबू अंसारी | UPUKLive
बिजनौर/स्योहारा। नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की और से आज 19 मार्च को नगरीय स्वास्थ शिविर गूंगी सराय स्योहारा में लगाया गया। जिसका उद्घाटन दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री नईमुल हसन,डाक्टर मनोज वर्मा,पूर्व सपा सांसद यसवीर धोबी व डाक्टर आसिफ़ अंसारी ने संयुक्त रूप से किया।
स्वास्थ्य केंद्र स्योहारा पूरी टीम ने लगभग 400 मरीजो को देखा बाल रोग विसेषज्ञ डाक्टर अदनान, डाक्टर नवेद इकबाल व डाक्टर जावेद के अलावा परिवार कल्याण विनेश देवी, कुष्ठ रोग विसेषज्ञ डा.विशाला शर्मा,डा.राकेश,नेत्र विसेषज्ञ डा.उमेश कुमार,डा.दीपा गोयल,महिला विसेषज्ञ डा.चित्रा चौहान व डा.शिवानी, फार्मेसिस्ट डा.राजीव यादव,डा.हरीश रोहियाल,आदि ने मरीजो की देखभाल की इस केम्प को सफल सफल बनाने में मोहल्ले के मोनू विकास,विनय,हाज़ी अब्दुल कदीर मंसूरी आदि का विशेष सहयोग रहा।