Quantcast
Channel: Hindi News Live, Breaking News In Hindi, हिंदी न्यूज़- UPUKLive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 68053

अर्शी व कंदील बोलीं, जीत कर आओ अफरीदी हम कुछ भी करने को तैयार

$
0
0
नई दिल्ली।  जहां एक ओर कोलकाता के ईडन गार्डन में होने वाले टी-20 विश्व कप के भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर फैन्स की धड़कनें बढऩे लगी हैं। वहीं दूसरी ओर भारतीय मॉडल अर्शी खान और पाकिस्तानी एक्ट्रेस कंदील बलोच ने पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी को रिझाने के लिए सोशल मीडिया पर ऐसे बयान दिए हैं जो वायरल होते जा रहे है। 

जैसे-जैसे मुकाबले का समय नजदीक आ रहा है, भारत और पाकिस्तान का माहौल गरमाता जा रहा है। दोनों ओर से क्रिकेट प्रशंसक पूजा और दुआ करके अपनी-अपनी टीमों की जीत की कामना कर रहे हैं।
अर्शी बोलीं शतक लगाया तो करेंगी एक्सपोज
अर्शी खान ने ट्‍वीट किया कि यदि भारत जीता तो वे अपने शरीर के पूरे पिछले हिस्से को एक्सपोज करेंगी और यदि मैच में अफरीदी ने शतक लगाया तो वे पूरे अगले हिस्से को एक्सपोज करेंगी। अर्शी ने कुछ दिनों पहले यह सनसनी बयान दिया था कि वे गर्भवती हैं और अफरीदी के बच्चे की मां बनने वाली हैं। उन्होंने तो यह भी कहा था कि अफरीदी का भारत में ज्यादा प्यार मिलने वाला बयान भी उनके संदर्भ में था। 
अफरीदी के लिए फेसबुक पर दिया मैसेज
पाकिस्तानी एक्ट्रेस कंदील बलोच ने शाहिद अफरीदी के लिए अपने फेसबुक पेज से एक वीडियो मैसेज दिया है। कंदील ने कहा है, 'शाहीद अफरीदी के लिए सब कुछ करने के लिए तैयार हैं। अफरीदी मेरी जान, आज का जो दिन है वह बहुत बड़ा है और आज का मैच हम सबके लिए बहुत खास है। तुम भूल जाओ कि तुम इंडिया के होम ग्राउंड पर हो, तुम भूल जाओ की तुम्हारे आस-पास सनी लियोन, कैटरीन, करीना हैं। आपके लिए पाकिस्तान में न तो प्यार की कमी है और न हुस्न की है।'पत्रिका 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 68053

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>