मुरादाबाद | UPUKLive
ठाकुरद्वारा में बरेलवी मसलक पर आपत्तिजनक टिप्पणी के पर्चे बांटने की शिकायत उलेमाओं ने पुलिस से की है। स्थानीय लोगों के साथ कोतवाली पहुंचे उलेमाओं ने आरोपी को अरेस्ट करने की मांग की है।
शनिवार को काफी तादाद में बरेलवी मसलक के लोग उलेमाओं के साथ ठाकुरद्वारा कोतवाली पहुंचे। उनका कहना है कि एक जिम चलाने वाले युवक ने बरेलवी मसलक के खिलाफ भड़काऊ पर्चे छाप कर बांटे हैं। जिससे शहर का माहौल बिगड़ने का अंदेशा है।
शिकायत करने पहुंचे लोगों में हाजी गुलजार वली खां, मौलाना मोहम्मद राशिद रज़ा, हाजी समीर सैफी, मोहम्मद अशरफ बरकाती, मोहम्मद अय्यूब आदि मौजूद थे। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।