नई दिल्ली। मशहूर लेखक जावेद अख्तर और अभिनेत्री शबाना आजमी ने प्यार, रिश्ते और परिवार के मसले पर अहम बातें की। साथ ही बीते दिनों एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के ‘भारत माता की जय’ न बोलने वाले बयान पर भी शबाना आजमी ने हमला किया। उन्होंने कहा कि ओवैसी साहब अगर आपको ‘माता’ बोलने के ऐतराज है तो ‘अम्मी’ की जय बोल दो।
शबाना आजमी ने आगे कहा कि मैं ओवैसी से पूछना चाहती हूं कि उन्हें भारत माता की जगह ‘भारत अम्मी की जय’ बोलने में कोई ऐतराज तो नहीं है। बशर्ते उन्हें ‘माता’ से परेशानी हो, ‘भारत’ से नहीं। उन्होंने जावेद अख्तर के बारे में भी बात की, शबाना आजमी ने कहा कि जावेद अख्तर की गिनती भारत के सबसे रोमांटिक शायरों में होती है लेकिन असल जिंदगी में वह बिल्कुल अलग किस्म के हैं। उनका कहना है कि दोनों पति-पत्नी से ज्यादा दोस्त हैं। शबाना ने कहा, ‘उनकी हाजिरजवाबी ने मुझे आकर्षित किया और मेरे लिए वह बहुत खुशमिजाज हैं और कई तरह से मेरे पिता के जैसे हैं। मेरे पिता एक नारी अधिकारवादी थे और जावेद भी उसी तरह के हैं।
ओवैसी को दी चुनौती
बता दें कि बीते दिनों जावेद अख्तर ने भी ओवैसी के बयान पर निशाना साधा था। उन्होंने लोकसभा में भारत माता की जय के नारे लगाए थे। जिसके बाद अब वह ओवैसी को चुनौती दे रहे हैं। जावेद ने कहा कि ओवैसी कुछ नहीं हैं। बस एक मोहल्ले के नेता हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हैदराबाद से अलग वह पूरे भारत में जहां भी 50 फीसदी मुसलमान और 50 फीसदी हिंदू हों, वहां से ओवैसी के खिलाफ चुनाव लड़ने की चुनौती कबूल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर मैं ओवैसी की जगह चुनाव लड़ूं तो लोग मुझे ही वोट देंगे।