लखनऊ।मौलाना आजाद मेमोरियल कमेटी ने किताब मंदिर बोल उठे का पब्लिकेशन किया है जो भारत में मुस्लिम बादशाहों द्वारा मंदिरों और गुरूद्वारो का लियें माली और हिफ़ाज़ती काम पे रौशनी डालेगी ,किताब का नाम है”मंदिर बोल उठे “.
किताब विशंभर नाथ पांडे ने तारीखी शोध के बाद लिखी है उन्होंने किताब में गंगा जामुनी विरासत पे तारीखी वाकये भी किताब में बयान किया है .
सिकंदर लोधी, टीपू सुल्तान, सम्राट अकबर, शाहजहां, औरंगजेब जैसे मुस्लिम शासकों कई मंदिरों गुरुद्वारों, चर्चों और घाटों, समाधियो का निर्माण करवाया था किताब में इन सभी द्वारा कियें गये कार्यो का विवरण है . सिआसत