मुंबई। बॉलीवुड में जाने-माने गीतकार और कवि जावेद अख्तर गैर-मुस्लिम निर्वाचन क्षेत्र से AIMIM मुखिया असुद्दीन ओवैसी को चुनावों में चुनौती देते नजर आ सकते हैं।
एक कार्यक्रम के दौरान अख्तर ने कहा कि ओवैसी हैदराबाद में एक मोहल्ले के नेता थे। मैं उनके खिलाफ ऐसे निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के बारे में सोच रहा हूं, जहां हिंदू और मुस्लिम मतदाताओं की संख्या बराबर है।
अख्तर के मुताबिक ओवैसी गैर-मुस्लिम निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव नहीं जीत सकते। मैं इसलिए जीतूंगा क्योंकि मुझे मुस्लिमों के साथ हिंदुओं के वोट भी मिलेंगे।
बीते हफ्ते अख्तर ने ओवैसी पर भारत माता की जय न बोलने पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि एक ऐसा नेता भी है, जिसे लगता है कि वह राष्ट्रीय नेता है। जबकि सच्चाई में वह हैदराबाद के एक छोटे से इलाके में कुछ समय के लिए नेता से ज्यादा कुछ नहीं है।
अख्तर के मुताबिक ओवैसी को भारत माता की जय बोलने में दिक्कत है क्योंकि संविधान उन्हें ऐसा करने के लिए नहीं कहता। लेकिन ऐसे में संविधान उन्हें शेरवानी पहनने के लिए भी नहीं कहता। भारत माता की जय बोलना मेरा कर्तव्य नहीं बल्कि मेरा अधिकार है।