मुरादाबाद | UPUKLive
आज एक कार्यक्रम के दौरान सपा के दो विधायक पुल निर्माण का श्रेय लेने को भिड़ गए। जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान जिलाध्यक्ष हाजी इकराम कुरैशी भी मौजूद थे।
मुरादाबाद के डिलारी में ब्लॉक प्रमुख शपथ ग्रहण समारोह के दौरान ठाकुरद्वारा विधायक नवाब जान खां ने जैसे ही ठाकुरद्वारा-कांठ पुल को खुद के द्वारा स्वीकृत होना बताया तो वहां मौजूद कांठ विधायक अनीसुर्रहमान ने आपत्ति जताते हुए कहा कि वह पुल उन्होंने 2012 में विधायक बनने के बाद स्वीकृत कराया था।
इस पर हंगामा शुरू हो गया। जमकर नोकझोंक हुई। बाद में जिलाध्यक्ष हाजी इकराम कुरैशी ने मामला शांत कराया।
बता दें कि 2012 के चुनाव में अनीसुर्रहमान पीस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़कर जीते थे। बाद में वह सपा में चले गए थे। जबकि नवाब जान खां ठाकुरद्वारा के हुए उपचुनाव में सपा के टिकट पर जीते थे।