काशीपुर।करीब सवा महीने पहले घर से गायब हुई एक किशोरी खुद ही आज कोतवाली पहुंच गयी। पुलिस उसका मेडिकल परीक्षण करकर कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है।
विगत 14 जुलाई को मौहल्ला सिंघान निवासी अब्दुल रहमान की नावालिग पुत्राी घर से अचानक गायब हो गयी थी, जिसकी गुमशुदगी उसके पिता ने 15 जुलाई को कोतवाली में दर्ज करायी थी। जब गुमशुदगी की तफतीश की गयी तो मौहल्ला कानूनगोयान निवासी अंकित चैहान पुत्रा राजेन्द्र चौहान द्वारा अपहरण कर ले जाना प्रकाश में आया था, जिसके खिलापफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया।
पुलिस द्वारा अंकित व किशोरी की काफी तलाश की गयी लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं चला तो पुलिस ने अंकित के घर की कुर्की की तैयारी कर ली, लेकिन आज किशोरी खुद ही कोतवाली पहुंच गयी। किशोरी ने पुलिस को बताया कि उनके पास पैसे खत्म हो गये थे। इसलिए वह वापस पुलिस में आ गयी। पुलिस ने उसे मेडिकल कराने हेतु भेजा है। इसके बाद बयान हेतु उसे कोर्ट में पेश किया जायेगा। उध्र अभी तक अमित का कोई पता नहीं चला है।