बिजनौर।अपने उपर लगाये गये बलात्कार के इल्जाम अनवारुल हक़ ने मीडिया को बताया की ये सब मुझे बदनाम व फसाने की दूसरे मसलक के कुछ लोगो की साजिश है। जो वीडियो वायरल हुई है उसे बनाने के लिए उसमे दिख रही महिला जो की बाजारू औरत है जिसका शोहर खुद उसे 500, रुपयों में दुसरो से हम बिस्तरी करने भेजता है मुंह मांगे पैसे देकर बनाया गया है।
इन लोगो ने मुझे दावत पर उस जगह बुलाया था में अपने साथी मौल़ाना खुर्रम को लेकर वहा गया था जब हम वहा पहुचे तो उस पक्ष ने हम दोनों को खूब मारा और मेरा कुर्ता उतारने के बाद मुझे उस कमरे में बंद कर दिया मौल़ाना खुर्रम को बाहर ही रखा और जब वो वीडियो बनाते हुए उस कमरे तक पहुचे तो उन्होंने तीन मिनट तक कमरे का दरवाज़ा खट खटाया जबकि कमरा बाहर से खुद इन लोगो ने ही बंद किया था फिर इन्होने दरवाज़ा खोला तो में मुझे जिस हालत में बंद किया था यानी बिना कुर्ते के तो में वैसे ही उस वीडियो में दिखाई दिया और कमरे में बंद करने से पहले की मेरे साथ की गई मार पिट के निशान भी मेरे जिश्म पर वीडियो में साफ दिखाई दे रहे है।
जब ये तीन मिनट तक कमरे के दरवाज़े को पिट रहे थे अगर मेरे पास कुरता होता तो में इतने वख्त में उसे पहन लेता कमरे से यु नंगे बदन ना निकलता। मेरे साथ हुई इस घटना की मेने सीओ सिटी को सुचना दे दी थी और अपने पद अधिकारियों को भी इससे आगाह करा दिया था पर इस मामले की रिपोर्ट दर्ज ना कराने की वजह ये रही की अगले दिन मेरी माँ की तबियत खराब हो गई थी जिन्हें डा.ब्रजवीर के यहाँ भर्ती करा कर इलाज करा रहा था दूसरी और मेरी बीवी भी बीमार चल रही थी जिसका भी एक अस्पताल में भर्ती करा रखा था इन्ही के चलते में अपने साथ हुई इस घटना की रिपोर्ट दर्ज नही करा सका और उसके बाद ये हादसा हो गया।