नई दिल्ली।एक 24 साल के युवक की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सड़क किनारे की दुकान पर गोलगप्पे को लेकर हुए झगड़े में उन्होंने युवक की हत्या कर दी थी। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान करके गिरफ्तार किया गया।
डीसीपी (नॉर्थ वेस्ट) विजय सिंह ने बताया कि 4 अगस्त को इरफान नाम के शख्स पर कुछ लोगों ने एक शराब की दुकान के पास हमला कर दिया। वह गोलगप्पे खाने के लिए स्टाल पर खड़े थे तभी वहां दो लोग आए और पहले गोलगप्पे खिलाने के लिए कहा। इस बात पर उनमें बहस शुरू हो गई और दोनों ने इरफान पर हमला कर दिया। उन्होंने कहा, 'शराब की दुकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना रिकॉर्ड हो गई थी। स्वरूप नगर पुलिस स्टेशन में मर्डर का केस दर्ज किया गया था।'
सीसीटीवी फुटेज में आरोपी सुनील कुमार और लकी को इरफान से मारपीट करते हुए देखा गया है। वे तबतक उन्हें मारते रहे जबतक दम नहीं तोड़ दिया। उन्होंने इरफान के मृत शरीर को थोड़ी ही दूरी पर फेंक दिया। पूछताछ में सुनील ने कहा कि लकी ने इरफान को मारने के लिए उकसाया था। पुलिस ने लकी को उसके घर से बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।