नई दिल्ली। म्यांमार और पूर्वी भारत के कई इलाकों में बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलोजिकल सर्वे (यूएसजीएस) के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई है और इसका केंद्र म्यांमार में था। हालांकि, जोरदार झटके बंगाल, बिहार, झारखंड और असम समेत भारत के कुछ और राज्यों में भी महसूस किए गए हैं। भूकंप में हताहत हुए लोगों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। आशंका जताई जा रही है कि म्यांमार में जानमाल की बड़ी क्षति हुई है।
एनबीटी की खबर के अनुसार, बुधवार शाम 4 बजकर 6 मिनट के आसपास भूंकप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र म्यांमार रहा और इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.8 रही। भूकंप इतना तेज था कि इसके झटके बिहार, पश्चिम बंगाल के साथ उड़ीसा में भी महसूस किए गए। बिहार की राजधानी पटना और उसके आसपास के इलाकों में भी डर से लोग घरों से बाहर निकल आए। इसके साथ पश्चिम बंगाल के मालदा, वीरभूम, जलपाईगुड़ी और मिदनापुर में भी इनका प्रभाव दिखा। इसके चलते कोलकाता में मेट्रो सेवा रोक दी गई है।
भूंकप का केंद्र म्यामांर में है। भूकंप का केंद्र 84.1 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है।
ध्यान रहे कि मंगलवार को दिल्ली में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इससे पहले इटली में मंगलवार आधी रात आए भूकंप में कई गांव तबाह हो गए हैं और मरने वालों की संख्या कम से कम 38 हो गई है। लगभग 150 लोग अभी भी लापता हैं और माना जा रहा है कि इनमें से कई मलबे में फंसे हुए हैं। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.2 मापी गई है। भूकंप का केंद्र परूजा के करीब नॉर्चा के पास जमीन के भीतर 10 किलोमीटर की गहराई में था।