टोहाना, हरियाणा। हरियाणा के टोहाना में आज गिला वाली ठाणी में मस्जिद हजरत अबूबकर (रजिअल्लाह) का नींव पत्थर रखा गया। इस अवसर पर विशेष तौर पर पंजाब से मजलिस अहरार के महासचिव व नायब शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उसमान रहमानी लुधियानवी व पंजाब वक़्फ़ बोर्ड के पूर्व सीईओ जुल्फकार मलिक, महबूब अनवर, हरियाणा अहरार के उपाध्यक्ष हाजी मुहम्मद मुंशी जींद व अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित नमाजियों को संबोधित करते हुए नायब शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उसमान रहमानी लुधियानवी ने कहा कि इबादत के लिए इमान का पक्का होना जरूरी है, जो भी व्यक्ति वक्त और हालात को देखकर अपना अकीदा बदल लेते है, वह इमान वाले नहीं हो सकते।
नायब शाही इमाम ने कहा कि अल्लाह के प्यारे नबी हजरत मुहम्मद सल्ललाहु अलैहीवसल्लम ने विश्व भर के इंसानों को एक खुदा की इबादत का संदेश देते हुए ये भी शिक्षा दी कि कोई भी इंसान किसी दूसरे इंसान के साथ भेद-भाव न करे। उन्होनें कहा कि सच्चा मुसलमान वही है जो छुआछूत से दूर प्रत्येक व्यक्ति को बिना जाति व धर्म के सम्मान देता हो।
उन्होनें कहा कि इस्लाम ने विश्व में शांति और आपसी भाईचारा इसी बात को लेकर कायम किया है कि किसी भी व्यक्ति के साथ उसकी जाति और रंग को लेकर भेद-भाव नहीं किया जा सकता। इस अवसर पर मुस्लिम वैलफेयर सोसायटी (रजि.) टोहाना के प्रधान व सभी सदस्यों की ओर से आए हुए मेहमानों का सम्मान किया गया। आस-पास से आए हुए सभी भाईयों ने कमेटी को यकीन दिलवाया कि वह मस्जिद के निर्माण में पूर्ण सहयोग देंगे। इस अवसर पर मोहल्ले के सभी हिन्दू-सिख भाई भी विशेष रूप से उपस्थित थे।
फोटो : टोहाना में मुस्लिम भाईयों को संबोधित करते हुए मौलाना उसमान लुधियानवी व उनके साथ जुल्फकार मलिक व अन्य।