
पीएम मोदी के आह्वान पर जरा याद करो कुर्बानी कार्यक्रम के तहत मुरादाबाद के सांसद सर्वेश सिंह ने सोमवार को ठाकुरद्वारा विधानसभा क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकाली।
जिसकी यह तस्वीर आप देख रहे हैं। बाइक के आगे उल्टा तिरंगा लगाकर राष्ट्रीय ध्वज का यहां अपमान किया गया। इससे पूर्व भी मुरादाबाद में कल तिरंगे के अपमान का मामला सामने आया था।
मुरादाबाद में कुछ कार्यकर्ताओं ने लापरवाही दिखाते हुए, तिरंगे को जमीन पर गिरा रखा था, और उसे गिराने वाला कोई और नही, बल्कि मुरादाबाद में भाजपा के वरिष्ठ पधादिकारी, नगर निगम कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष एवं वार्ड एक के पार्षद कृष्ण कुमार काले हैं.
ग़ौर करने वाली बात यह है कि जिस समय तिरंगा जमीन में गिराया जा रहा है, उस समय बीजेपी के अनेक कार्यकर्त्ता सहित मुरादाबाद के नवनिर्वाचित बीजेपी से महापौर भी वहां मौजूद थे, लेकिन किसी ने कोई आपत्ति नही जताई और सब फोटो सेशन कराने में लगे रहे।
सम्बंधित खबर - मुरादाबाद में बीजेपी कार्यकर्ता ने किया तिरंगे का अपमान
सम्बंधित खबर - मुरादाबाद में बीजेपी कार्यकर्ता ने किया तिरंगे का अपमान