Quantcast
Channel: Hindi News Live, Breaking News In Hindi, हिंदी न्यूज़- UPUKLive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 68053

'तापसी की समझदारी से बची एक लडकी की इज्जत'

$
0
0
नई दिल्ली।  बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू अपनी आने ने बहादुरी दिखते हुए एक लडकी को बदमाश लडकों से बचाया। ये कारनामा तापसी ने किसी फिल्म में नही बल्कि रियल लाइफ में किया है। हाल ही में दिल्ली में अपनी फिल्म की शूटिंग के दौरान तापसी ने देखा कि कुछ लड़के एक लड़की को परेशान कर रहे थे। ये देखते ही तापसी तुरंत वहां गई। लड़की को वहां से लेकर आईं और उस उसके घर पहुंचाया ।

इस घटना के बारे में बताते हुए तापसी का कहना है कि दिल्ली में रहने वाली हर लड़की को छेड़ा जाता है, उनका मजाक बनाया जाता है साथ ही उन पर भद्दे कमेंट भी किये जाते हैं।  तापसी  ने बताया, ’मैं उस समय अपनी गाड़ी में थी जब कुछ लड़के एक लड़की पर गंदे कमेंट कर रहे थे और अजीब अवाजें निकाल रहे थे। वो बिल्कुल अकेली थी। मैं लड़की के पास गई और उन लड़कों को घूरा क्योंकि मैं कोई बेहस नहीं करना चाहती थी इसलिए मैंने सिर्फ उनको घूरा और वो समझ गए थे। उसके बाद मैंने उसे लिफ्ट ऑफर की।’

वो लड़की एक्ट्रेस को पहचान नहीं पाई लेकिन उनके साथ चलने के लिए तैयार हो गईं। तापसी का कहना है कि उस लड़की ने मुझे नहीं पहचाना। अगर मुझसे कोई मेरे घर छोड़ने को कहे तो मैं शायद ना जाऊं क्योंकि किसी को नहीं पता कि आगे क्या होगा। लेकिन उस लड़की ने पता नहीं मुझमें क्या देखा कि उसे मुझ पर विश्वास हो गया और वो मेरे साथ चलने को तैयार हो गई और मैंने उसे उसके घर छोड़ दिया।

दिल्ली में पैदा हुई तापसी का कहना है कि उनके साथ भी ऐसा हुआ है। मैं समझ सकती हूं कि लड़की को उस समय कैसा लग रहा होगा। उनका कहना है कि लड़कियों को छेड़खानी वाले मुद्दे पर चुप नहीं रहना चाहिए और इसके खिलाफ अवाज उठानी चाहिए। हमें कभी नहीं सोचना चाहिए कि हम शारीरिक रूप से कमजोर हैं। हम मानसिक रूप से बहुत शक्तिशाली हैं।

बता दें तापसी  अपनी आने वाली फिल्म ’पिंक’ में एक बोल्ड और कॉन्फिडेंट लड़की के किरदार में नजर आने वाली हैं। लेकिन तापसी के इस कारनामें  के बाद लगता है वो सिर्फ फिल्म में ही नहीं बल्कि असल जिंदगी में भी बहादुर हैं।

अनिरुद्ध रॉय चैधरी द्वारा निर्देशित पिंक में तापसी के साथ अमिताभ बच्चन, जया बच्चन के साथ अन्य कलाकार भी नजर आएंगे। फिल्म 16 सितंबर को रिलीज होगी।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 68053

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>