नई दिल्ली। इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाइक की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब बांग्लादेश ने नाइक के बारे में भारत से विस्तृत जानकारी मांगी है। हालांकि उसने यह भी कहा है कि पिछले महीने हुए गुलशन हमले के काफी पहले से कई प्रतिष्ठित उलेमा नाईक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
भारत की छह दिवसीय यात्रा पर आए बांग्लादेश के सूचना मंत्री हसनुल हक इनू ने कहा कि उनके देश ने कार्रवाई करते हुए नाईक की ‘पीस टीवी’ का प्रसारण बांग्लादेश में प्रतिबंधित कर दिया है। हक ने संकेत दिया कि अब उन्हें विवादित उपदेश के खिलाफ भारत की कार्रवाई का इंतजार है।
हक ने संवाददाताओं से कहा, हमने ‘पीस टीवी’ का प्रसारण रोक दिया है। पिछले एक वर्ष में उलेमाओं ने नाईक के खिलाफ लिखित शिकायत की है। हम उनकी जांच कर रहे हैं।
हमें लगता है कि कुछ मामलों में उनके उपदेश कुरान से मेल नहीं खाते हैं। इसलिए, उससे भ्रम पैदा हो रहा है। उन्होंने कहा, कुछ मामलों में वह भडक़ाउ हैं इसलिए हमने अपना फैसला लिया है। हमने भारतीय पक्ष से अपना फैसला लेने और हमें जरूरी सूचनाएं मुहैया कराने को कहा है।