काशीपुर।जहरीले सांप के काटने से एक छात्रा की मौत हो गयी। उध्र एक अन्य स्थान पर सांप के काट लेने से युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। क्षेत्रा में मानपुर रोड से सटी प्रभात कालोनी निवासी राम सिंह की 14 वर्षीय पुत्राी निकिता को जहरीले सांप ने काट लिया। आनन-पफानन में उसे सरकारी अस्पताल लाया गया। हालत नाजुक देख डाक्टर ने उसे अन्यत्रा रैफर कर दिया।
परिजन उसे निजी अस्पताल ले गये। जहां अथक प्रयासों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका। निकिता स्थानीय राजकीय इंटर कालेज में नवीं की छात्रा थी। उसकी मौत से घर में कोहराम मचा है। उध्र ग्राम बरखेड़ा पांडे निवासी 19 वर्षीय हरपाल सिंह पुत्रा स्व. लक्ष्मण सिंह को जहरीले सांप के काट लेने से हालत बिगड़ने पर सरकारी अस्पताल लाया गया।