ईरान की ताइक्वांडो खिलाड़ी कीमिया अलीज़ादे ने रियो ओलंपिक 2016 में ताइक्वांडो प्रतियोगिता के 57 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है, ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाली वह पहली ईरानी महिला खिलाड़ी बन गई हैं।
18 वर्षीय ईरानी एथलीट ने गुरुवार को स्वीडन की निकिता ग्लैस्नोविक को 5-1 से हराया। अलीज़ादे का कहना था कि "काश मैंने स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास बनाया होता, मैं ईश्वर का शुक्र अदा करती हूं कि मैंने कांस्य पदक के साथ इतिहास बनाया और अन्य ईरानी महिलाओं के लिए मार्ग प्रशस्त किया।"
उन्होंने कहा कि मैं बहुत ख़ुश हूं और मैं अपने मां-बाप और कोच का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, जिन्होंने मेरा बहुत समर्थन किया और मेरे साथ खड़े रहे।