आगरा/एटा। देश की आजादी का जश्न मुल्क के कोने कोने में जबरदस्त तरीके से मनाया गया। इस बार के स्वतन्त्रता दिवस पर देश के मुसलमानो ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। देश के तकरीबन 20 हजार मदरसो में देश के झंडे को शान से सलामी दी गयी।
दिल्ली में मुस्लमानो ने तिरंगा रैली निकाली साथ ही रैली में मौजूद मुसलमानो ने आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के झंडे को आग के हवाले किया, इस दौरान बगदादी और पाकिस्तान के प्रधानमन्त्री नवाज शरीफ के पोस्टरों को भी जलाया।
वही उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के कस्बा मारहरा में स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर गंगा-जमुना तहजीब का संगम दिखायी दिया। इस मौके पर UPUKLive.com के सब एडीटर मोहम्मद आमिल और हिन्दू महासभा के नगरध्यक्ष विशेष यादव ने कस्बा के हिन्दू व मुस्लिम लोगो को इकट्ठा कर कस्बा के तालागढ़ चौक पर ध्वाजारोहण कर झंडे को सलामी दी गयी व ऊँची आवाज में दोनों समुदाय के लोगों ने जन-गण-मन गाकर देश की आजादी का जश्न मनाया।
इस मौके पर मोहम्मद आमिल ने व हिन्दू महासभा के नगरध्यक्ष विशेष यादव ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया।
उधर आगरा में हाफिज रियासत अली ने आगरा के मशहूर मंदिर मनकामेश्वर के महंत योगेश पुरी को यौमे आज़ादी की मुबारकबाद दी।