अज़हर उमरी | UPUKLive
आगरा। मोहब्बत की निशानी ताजमहल 500 मीटर की दूरी पर मौजूद मोझधाम के पास एक सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। लोगों की भीड़ जुटी गई। लाश के पास से पुलिस को एक चैक बुक और तमंचा मिली है। मृतक की शिनाख्त कर ली गई है।
मोक्षधाम के पास बने काॅरीडोर में सुबह लोगों ने एक शव को देखा। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। शव का सिर और एक हाथ नहीं है। माना जा रहा है कि किसी ने हत्या कर लाश को यहां फेंका है। लाश के पास से पंजाब एंड सिंध बैंक की एक चैक बुक और मिली है। मृतक ने ग्रे कलर की पेंट और बादामी से रंग की शर्ट पहनी हुई है। पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। शव की शिनाख्त 35 वर्षीय सुभाष निवासी तेलीपाड़ा के रूप में हुई है। वो मंगलवार दोपहर से लापता थे।