गया।बिहार के गया जिले में एक रेप पीड़िता का पहले जबरन अबॉर्शन कराया गया फिर मामला जब पंचायत में गया तो तुगलकी फरमान सुनाकर आरोपी को सिर्फ एक हजार रुपए जुर्माना और उठक बैठक की सजा सुनाई गई। हालांकि जब पुलिस को मामले की जानकारी हुई तो आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज की गई और उसे अरेस्ट कर लिया गया।
मामला गया जिले के सिद्धपुर की पंचायत का है। जानकारी के मुताबिक, पंचायत के फैसले से पहले आरोपी और उसकी फैमिली ने मिलकर लड़की का अबॉर्शन कराया था। रेप पीड़िता 15 साल की है और घटना के दिन वह स्कूल से लौट रही थी।
विक्टिम के मुताबिक, आरोपी ने उसे जान मारने की धमकी भी दी।उधर, जब लड़की प्रेग्नेंट हो गई तो उसकी फैमिली ने आरोपी के घरवालों से शिकायत की। शिकायत के बाद आरोपी की फैमिली ने अबॉर्शन का झांसा देकर शादी कराने की बात कही।