कहते हैं कि मूछें मर्दानगी की निशानी होती है। मूछें रखना कई पुरूष अपनी शान भी समझते हैं। अगर आप भी मूछों को अपनी शान मानते हैं तो खुश हो जाइए क्योंकि मूछ और दाढ़ी रखने ये जबरदस्त फायदे हैं।
दाढ़ी-मूछ रखना आपकी त्वचा के लिए बहुत अच्छा है। अगर आप दाढ़ी रखते हैं तो इससे आपकी त्वचा ड्राई होने से बची रहती है। अगर आप दाढ़ी-मूछ रखते हैं तो आप कैंसर से भी बचे रहते हैं। सूर्य की अल्ट्रावायलट किरणों से ये आपकी रक्षा करती है और आपको कैंसर जैसे रोग से बचाती है। दाढ़ी-मूछें आपकी उम्र को भी लड़कियों के सामने जाहिर नहीं होने देतीं। ये चेहरे की झुर्रियों को छिपा देती हैं। दाढ़ी धूल और प्रदूषण से चेहरे की रक्षा करती है। इससे आप अस्थमा जैसे रोगों से बचे रहते हैं।
-प्रतीकात्मक तस्वीर।