लखनऊ।सऊदी अरब के इस्लामिक प्रचारक हसन मदनी नदवी ने एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी व यूपी कंवीनर शौकत अली को पत्र लिखकर यूपी में पार्टी में काबिल नेताओं की कमी को लेकर चिंता जाहिर की है।
उन्होंने पत्र में लिखा है कि मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन उत्तर प्रदेश की सूरत-ए-हाल बहुत तश्वीश्नाक है। प्रदेश अध्यक्ष के अलावा कोई कद्दावर नेता न होने के कारण पार्टी में इख्तेलाफात और सरकशी सिर चढ़ कर बोल रही है। जो यूपी में होने वाले चुनाव के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है।
हसन मदनी नदवी ने यूपी में कमेटी को मजबूत करने और अपने साथ दूसरी सामाजिक संगठनों को भी जोड़ने का सुझाव दिया है।