नई दिल्ली।दिल्ली यूनिवर्सिटी का देशबंधु कॉलेज. वहां मंगलवार दोपहर को एक सेमिनार हो रहा था। इंडियन एक्सप्रेस न्यूज़पेपर की खबर के हिसाब से अचानक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कुछ स्टूडेंट्स वहां घुस गए। वहां मौजूद लोगों को ज़बरदस्ती ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाने के लिए कहा. सेमिनार में मौजूद स्टूडेंट और प्रोफेसरों से बहुत घटिया तरीके से व्यवहार किया।
2 अगस्त को देशबंधु डिस्कशन फोरम (DDF) और भगत सिंह अंबेडकर स्टडी सर्कल के कार्यकर्ता कैंपस के एक हॉल में इकट्ठे हुए थे. बाबा साहब अंबेडकर की किताब ‘जाति प्रथा का विनाश’ पर सेमिनार था। करीब 12 बजे के आस-पास अचानक से भीड़ शुरू हो गई। जैसे ही मीटिंग शुरू हुई. उसके 20 मिनट बाद ABVP के कुछ पंद्रह-बीस लोग हॉल में घुस आए. चिल्लाने लगे, ‘भारत माता की जय.’ स्टूडेंट और प्रोफेसरों के साथ गाली-गलौज करने लगे। वहां मौजूद लोगों का कहना है कि कोई भी प्रोफेसर पॉलिटिक्स पर बात नहीं कर रहा था।
बात हो रही थी किताब के टेक्निकल पक्ष पर. ABVP के लोग क्लासरूम की बेंचों पर खड़े हो गए. कुछ खास स्टूडेंट की तरफ इशारा कर के कहने लगे।"अगर तुम पाकिस्तानी नही हो तो भारत माता की जय बोलो"
फोटो- एबीवीपी (प्रतीकात्मक फोटो)